#LIFE HACKS 114
यहाँ अपने लिए वक़्त नहीं होता....फिर भी लोग वक़्त निकल कर औरों की बुराइयां करते हैं. अगर कोई आपके बारे मे बोल रहा है तो साफ़ मतलब है की आप उसकी आँख मे चुभ रहे हैं. मैंने पहले भी कहा था की शब्दो के पैर होते हैं...घूम फिर कर वह उन कानों तक पहुँच जाते है जहाँ नहीं पहुँचने चाहियें. कोई इतना न समझ नहीं जो यह न जनता हो की शब्द पैदा कहाँ से हुए?
समझ नहीं आता की लोग क्यों नहीं समझते की किस्मत से ज़्यादा और वक़्त से पहले कुछ नहीं मिलता. दूसरों की निंदा करने के बजाय अपनी कोशिश बढ़ा दो तांकि आप भी ऊपर उठ सको. यहाँ वहां नकरात्मक बातें करके, निंदा करके जो वक़्त बेकार कर रहे हो, उसको सकरात्मक तरीके से अगर इस्तेमाल करो तो कमाल ही हो जाये. वैसे भी कहावत है की रसीले फलों से भरे हुए पेड़ को सबसे ज्यादा पत्थर खाने पड़ते है. कोई आपके बारे मे बुरा कहे तो मान लो की आपका पेड़ फलदार है. जरा सौचियेगा....रीता गंगवानी